Sachin on his New Dog Spike: क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर के घर एक नया मेहमान आया है. इसका नाम है 'स्पाइक'. गुरुवार को सचिन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें उन्होंने अपने नए दोस्त स्पाइक के बारे में बताया.
सचिन ने कहा कि स्पाइक एक देसी नस्ल का कुत्ता है जो उनके फार्महाइस की रखवाली करने वालों के बच्चों को सड़क पर मिला. स्पाइक सड़क पर अकेला था और उसकी मां मर चुकी थी. लेकिन सचिन ने स्पाइक को अपने घर में जगह दी और अब वो इनका खासम खास बन चुका है. सचिन ने अपने वीडियो में कहा कि ''स्पाइक को सिर्फ भोजन, छत और थोड़े से प्यार की जरूरत थी लेकिन बदले में स्पाइक ने हमें ढेर सारा प्यार दिया और हमारी जिंदगी में खुशियां लेकर आया.'' सचिन ने कुछ दिन पहले स्पाइक को गोद में उठाए एक प्यारी सी तस्वीर भी शेयर की थी.
यह भी पढ़ें: Video Viral: जब साथ निकले अनगिनत हिरण को देख पीएम मोदी भी हुए हैरान- बोले Excellent!