भारत में क्रिप्टोकरेंसी (Cryptocurrency) को लेकर क्रेज और इन्वेस्ट काफी तेज़ी से बढ़ रहा है. शनिवार को क्रिप्टोकरेंसी और इससे जुड़े मसलों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता (PM Modi) में एक अहम मीटिंग हुई. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस बैठक (Meeting on Crypto) में खास कर क्रिप्टोकरेंसी के जरिए हो रहे फ्रॉड पर गंभीरता से चर्चा की गई. पीएम की अध्यक्षता में हुई बैठक में ये साफ तौर पर कहा गया कि, ओवर प्रॉमिसिंग और गैर-पारदर्शी विज्ञापन के जरिए युवाओं को गुमराह करने के प्रयासों को रोका जाना चाहिए.
वहीं इस चर्चा में कहा गया कि, अनियमित क्रिप्टो बाजारों को मनी लॉन्ड्रिंग और टेरर फाइनेंसिंग के लिए रास्ता नहीं बनने दिया जाएगा. इसलिए सरकार इस पर कड़ी नजर रखेगी और सक्रिय कदम उठाएगी. इस बात पर भी सहमति बनी कि, सरकार के जरिए इस सेक्टर में उठाए गए कदम प्रगतिशील और दूरदर्शी होंगे. बैठक में ये भी तय किया गया कि, क्रिप्टोकरेंसी को लेकर सरकार एक्सपर्ट्स और स्टेक होल्डर्स के साथ लगातार चर्चा करती रहेगी.