मेघालय (Meghayala) में स्वतंत्रता दिवस के दिन हुई हिंसक (Violence) घटनाओं के बाद रविवार शाम राज्य के गृह मंत्री लखन रिंबुई ने अपने पद से इस्तीफा (Home Minister Resigns) दे दिया है. शिलांग (Shillong) में आगजनी और तोड़फोड़ की हिंसक घटनाओं के बाद पूरे इलाके में पूरी तरह से कर्फ्यू (Curfew) लगा दिया गया है. साथ ही कानून व्यवस्था ना बिगड़गे इसे देखते हुए राजधानी शिलांग समेत चार अन्य जिलों में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं. राज्य सरकार की ओर से जारी एक आदेश में कहा गया है कि रविवार रात आठ बजे से मंगलवार सुबह पांच बजे तक ईस्ट खासी हिल्स, वेस्ट खासी हिल्स, साउथ खासी हिल्स और री-भोई जिले में कर्फ्यू लागू रहेगा.
बता दें कि पूर्व विद्रोही नेता चेरिशस्टारफील्ड थांगख्यू की उनके घर पर पुलिस छापेमारी के दौरान मौत के बाद शिलांग के कुछ हिस्सों में एक असहज शांति देखी गई है. शिलांग के जाआव इलाके में रविवार को अज्ञात लोगों ने मावकिनरोह पुलिस चौकी के एक पुलिस वाहन में आग लगा दी. चौकी के प्रभारी सहित वाहन पर सवार पुलिसकर्मी इस घटना में बाल-बाल बच गए.