ब्रिटिश शाही जोड़ा प्रिंस हैरी (Prince Harry) और मेगन मर्केल (Meghan Markle) दूसरी बार माता पिता बन गए हैं. मेगन मर्केल ने एक बेटी को जन्म दिया है. जानकारी के मुताबिक प्रिंस हैरी ने अपनी बेटी का नाम क्वीन एलिज़ाबेथ और अपनी मां प्रिंसेस डायना के नाम पर लिलिबेट डायना (Lilibet Diana) रखा है. बताया जा रहा है की बच्ची का जन्म शुक्रवार को हुआ और फिलहाल उनकी कोई तस्वीर जारी नहीं की गई गई.
मेगन मर्केल ने इस से पहले साल 2019 ने एक बेटे को जन्म दिया था. आपको बता दें कि प्रिंस हैरी और और मेगन ने शाही सुविधाओं को छोड़ दिया है और हाल ही में दिया गया मेगन के एक इंटरव्यू ने खासी सुर्खियां बटोरीं थीं.