दिल्ली मेट्रो की ट्रेनें जल्द ही ट्रैक पर बिना ड्राइवर दौड़ती नजर आएंगी. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इस महीने के अंत में देश की पहली बिना ड्राइवर मेट्रो ट्रेन को हरी झंडी दिखा सकते हैं. खबर है कि मैजेंटा लाइन पर हरी झंडी दिखाई जाएगी, जो ट्रेन जनकपुरी पश्चिम से नोएडा बॉटनिकल गार्डन तक जाती है. बता दें कि इस रूट पर दिल्ली मेट्रो रेल निगम बिना ड्राइवर वाली ट्रेनों का ट्रायल कर चुका है. इसकी सफलता को देखते हुए अब दिल्ली मेट्रो आगे बढ़ा है. बता दें दुनिया के कई देशों में बिना ड्राइवर के ट्रेनों का संचालन किया जाता है.