केंद्र सरकार के तीन कृषि कानूनों के खिलाफ सड़कों पर उतरे किसानों का आंदोलन जारी है. किसानों के प्रदर्शन को देखते हुए केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सिंघु बॉर्डर, गाजीपुर बॉर्डर और टिकरी बॉर्डर के आस-पास के इलाकों में इंटरनेट सेवाओं को अस्थायी रूप से रोक दिया है. ये सेवाएं 31 जनवरी को रात 11 बजे तक के लिए बंद की गई हैं. मंत्रालय के मुताबिक ये फैसला किसानों के प्रदर्शन की स्थिति सामान्य बनाए रखने के लिए लिया गया है. वहीं दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने गाजीपुर बॉर्डर और गाजियाबाद को आने वाली एनएच-24 की सड़कों को भी बंद कर दिया है.