दुनिया के जाने-माने Billionaire बिल गेट्स की बड़ी बेटी और Microsoft की उत्तराधिकारी जेनिफर गेट्स ने शादी कर ली है.
जेनिफर ने मिस्र के 30 वर्षीय घुड़सवार नायल नासर से शादी की. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जेनिफर और नासर शुक्रवार को शादी के बंधन में बंधे, जिसे उन्होंने बहुत सीक्रेट रखा. शादी में जेनिफर एक कस्टम वेरा वैंग गाउन में नजर आईं. जिसमें वो काफी खूबसूरत नजर आ रही थीं.
शनिवार दोपहर को एक रिसेप्शन पार्टी भी हुई. इसमें सिर्फ करीबी दोस्तों और रिश्तेदारों को ही इनवाइट किया गया. कुछ सेलिब्रिटीज और राजनेता भी रिसेप्शन में दिखे. नासर 2017 से जेनिफर को डेट कर रहे थे. दोनों ने स्टैनफॉर्ड यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया है. साल 2020 में दोनों ने एक ट्रिप के दौरान अपनी सगाई की घोषणा की थी.
ये भी पढ़ें| Vegetables Price Hike: देश में आसमान छू रहे सब्जियों के दाम, जानिए इस महंगाई की क्या है बड़ी वजह?