1990 में 7 दिसंबर के दिन जन्मे पंजाबी कलाकार मिलिंद गाबा आज 30 साल के हो गए. गाबा को लोग MG भी बुलाते हैं. उनका गाना '4 मेन डाउन' सुपरहिट हुआ था. 'मैं तेरी हो गई', 'शी डोंट नो', 'कलेश' और 'दारू पार्टी' जैसे उनके बाकी गाने भी काफ़ी फ़ेमस हैं. एक गायक होने के अलावा गाबा रैप भी करते हैं. वहीं, गाने लिखने के साथ-साथ वो अदाकारी भी करते हैं.