अपने 55वें बर्थडे पर अपनी नेकेड फ़ोटो शेयर करने के बाद सुपरमॉडल-एक्टर मिलिंद सोमन को ट्रोल होना पड़ा. इसके जवाब में सोमन ने कहा है कि ऐसे तस्वीरों को लेकर अलग-अलग राय हो सकती है जो कि रोज बदल भी सकती है. उन्होंने कहा कि उन्हें ऐसी तस्वीरों से कोई दिक़्क़त नहीं और अगर किसी को है तो वो उन्हें अनफॉलो कर सकता है. सोमन ने ये भी पूछा कि लोगों का उस नेकेड तस्वीर के बारे में क्या कहना है जो जेनिफ़र लोपेज ने अपने 51वें बर्थडे पर पोस्ट की थी.