Myanmar army attacked: म्यांमार में सेना पर घात लगाकर किए गए भीषण हमले में कम से कम 40 सैनिकों की मौत हो गई है, जबकि 30 से ज्यादा घायल हुए हैं. इस हमले को अंजाम देने वाली याव डिफेंस फोर्स ने बताया कि उसके लड़ाकों ने मंगलवार को एक सैन्य काफिले पर हमला किया जिसमें 50 वाहन शामिल थे.
वाईडीएफ ने म्यामांर के एक अखबार से बातचीत के दौरान कहा कि उसने 14 बारुदी सुरंगों की मदद से सेना के काफिले को विस्फोट करके उड़ा दिया. बता दें म्यांमार में पिछले तीन महीने में विद्रोहियों की कार्रवाई में 1100 सैनिक मारे जा चुके हैं.
ये भी पढ़ें| Earthquake: भूकंप के झटकों से दहला पाकिस्तान, 20 की मौत, 200 से अधिक घायल