म्यांमार में सेना ने देश की स्टेट काउंसलर आंग सांग सू ची और राष्ट्रपति यू विन म्यिंट हिरासत में लेकर तख्तापलट कर दिया है. म्यांमार में सेना के टेलीविजन चैनल ने बताया कि पूरे देश में एक साल के लिए इमर्जेंसी लगा दी गई है. पूर्व जनरल तथा उपराष्ट्रपति मिंट स्वे को कार्यकारी राष्ट्रपति बनाया गया है. उन्हें सेना प्रमुख का भी दर्जा दिया गया है. बताया जा रहा है कि किसी भी विरोध को कुचलने के लिए सड़कों पर सेना तैनात है और फोन लाइनों को बंद कर दिया गया है. रिपोर्ट में कहा गया है कि म्यांमार में चुनी गई सरकार और शक्तिशाली सेना के बीच तनाव बढ़ने के बाद यह कदम उठाया गया है. नोबेल शांति पुरस्कार विजेता आंग सांग सू ची की पार्टी एनएलडी ने नवंबर 2020 में एक चुनाव में जीत हासिल की थी.