महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण (Corona infection in maharashtra) के मामलों में मामूली कमी देखने को मिल रही है...जिसके मद्देनजर उद्धव सरकार (Uddhav Sarkar) ने 15 मई को खत्म हो रहे मिनी लॉकडाउन को 15 दिन और बढ़ा दिया है. अब महाराष्ट्र में एक जून की सुबह 7 बजे तक लॉकडाउन लागू रहेगा (Lockdown will apply).
इस बार सख्ती बढ़ा दी गई है. सरकार ने कहा है कि कोरोना के चेन को तोड़ने के लिए फिलहाल राज्य को लॉकडाउन के प्रतिबंध को तहत रखना जरूरी है. नई गाइलाइन्स के मुताबिक राज्य में किसी भी माध्यम से प्रवेश करने के लिए अब कोरोना निगेटिव रिपोर्ट दिखाना अनिवार्य होगा. ये टेस्ट रिपोर्ट यात्रा के समय से 48 घंटे पहले का होना चाहिए. कार्गो की गाड़ियों के मामले में, दो से अधिक लोगों (ड्राइवर + क्लीनर / हेल्पर) को यात्रा करने की अनुमति नहीं दी जा सकती है. बता दें कि महाराष्ट्रः बीते 24 घंटे में यहां कोरोना के 46,781 नए मामले सामने आए. 816 लोगों की मौत हुई है.