किसी के भी डेली स्किन केयर रूटीन का एक अहम हिस्सा माना जाता है सनस्क्रीन, जो हमारी स्किन को हार्मफुल सन रेज़ से बचाने का काम करता है. लेकिन सनस्क्रीन से जुड़ी एक ऐसी गलती है जो हम सभी को करने से बचना चाहिए. रिसर्चर्स का मानना है कि अलग अलग सनस्क्रीन प्रोडक्ट्स को मिलाकर इस्तेमाल करने से उसका प्रभाव कम हो जाता है. जो अगर आप अलग अलग इस्तेमाल करें तो सेफ भी है और प्रभावी भी.
फोटोकेमिकल एंड फोटोबॉयोलॉजिकल साइंसेज नाम के जर्नल में छपी रिसर्च में बताया गया है कि सनस्क्रीन को मिक्स करने से कई बार वो टॉक्सिक बन जाता है और आपकी स्किन को नुकसान पहुंचा सकता है.
टीम ने पाया कि ज़िंक ऑक्साइड जिसे सनस्क्रींस का एक केमिकल फ्री अल्टेरनेटिव बता कर मार्केट्स में बेचा जाता है, अगर इसे किसी केमिकल सनस्क्रीन के साथ मिक्स करके इस्तेमाल किया जाए तो ये UVA रेज़ को ब्लॉक करने में उतना कारगर साबित नहीं होगा.
इतना ही नहीं, स्टडी के अनुसार जेब्राफिश के भ्रूण पर इसका टेस्ट करने पर पाया गया कि ये मिक्सचर कई तरह के टॉक्सिक इफेक्ट्स का कारण बन सकता है. ज़िंक ऑक्साइड को जब अकेले इस्तेमाल किया गया तब किसी तरह का कोई टॉक्सिक इफ़ेक्ट नहीं पाया गया जिसका मतलब है कि ज़िंक और केमिकल सनस्क्रीन का कॉम्बिनेशन इस नकारात्मक प्रभाव के लिए ज़िम्मेदार है.
टीम का मानना है कि लोगों को सनस्क्रीन का इस्तेमाल करना चाहिए लेकिन साथ ही इस बात को लेकर भी सावधान रहना ज़रूरी है कि ज़िंक ऑक्साइड को किसी दूसरे सनस्क्रीन के साथ मिक्स करके लगाने से बचना चाहिए.