Assam Vs Mizoram: असम सरकार द्वारा अपने राज्य के लोगों को मिजोरम न जाने की सलाह देने के बाद मिजोरम के मुख्यमंत्री जोरामथंगा (Zoramthanga) ने बयान दिया है कि समूचा उत्तर-पूर्वी भारत हमेशा एक रहेगा. जोरामथंगा का ये बयान ऐसे वक्त में आया है जब असम और मिजोरम के बीच सीमा विवाद को लेकर तनाव बढ़ा हुआ है. इस विवाद में असम और मिजोरम की पुलिस आपस में भिड़ भी चुकी हैं जिसमें असम पुलिस के 5 जवानों की मौत हुई है जबकि 1 नागरिक की जान गई थी.
वहीं असम पुलिस मिजोरम के इकलौते राज्यसभा सांसद के वनलालवेना (Mizoram MP K Vanlalvena) की तलाश में दिल्ली आ गई है, उन्हें घर पर ना पाकर असम पुलिस ने नोटिस चिपकाया है जिसमें उन्हें 1 अगस्त को पूछताछ के लिए बुलाया है. मिजोरम के सांसद पर असम को लेकर हिंक बयान देने का आरोप है, उस दिन जब दोनों राज्यों के बीच खूनीं झड़प हुई थी. असम पुलिस ने कहा है कि वो सांसद के भड़काऊ बयान को लेकर उनके खिलाफ एक्शन लेगी.
यह भी पढे़ं: Himachal Landslide: हिमाचल में दिखा कुदरत का रौद्र रूप, टूटकर खाई में समाया पूरा पहाड़