जहां एक ओर जनसंख्या वृद्धि (Increasing Population) को नियंत्रण करने के लिए नियमों पर विचार हो रहा है. वहीं, मिजोरम (Mizoram) के एक मंत्री ने जनसंख्या बढ़ोतरी के लिए लोगों को प्रोत्साहित किया है. इसके लिए एक लाख रुपये (1 Lakh) की नकद राशि भी दिए जाने का ऐलान हुआ है.
मंत्री रॉबर्ट रोमाविया रोयटे (Robert Romawia Royte) के मुताबिक, मिजो समुदाय में जन्मदर कम है. लिहाजा, ज्यादा संतान वाले दंपत्ति को इस पहल के जरिए प्रोत्साहित किया जाएगा. हालांकि, इस ऐलान के साथ मंत्री ने बच्चों की संख्या का जिक्र नहीं किया है. दरअसल, अरूणाचल प्रदेश के बाद मिजोरम का जनसंख्या घनत्व सबसे कम है. बता दें कि असम और उत्तरप्रदेश में बढ़ती जनसंख्या पर लगाम लगाने पर मंथन जारी है.