सदी के महानायक कहे जाने वाले अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के जुहू स्थित बंगले 'प्रतीक्षा' के बाहर कुछ ऐसे पोस्टर लगे हैं जो चर्चा में आ गए है. ये पोस्टर (Posters) राज ठाकरे की पार्टी महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) ने लगाए हैं. जिनमें बिग बी से अपना दिल बड़ा करने की बात कही गई है. इन पोस्टर्स के जरिए अपील की गई है कि यहां ज्ञानेश्वर रास्ते का जो चौड़ीकरण हो रहा है उसमें बिग बी प्रशासन की मदद करें.
BMC लगभग एक सप्ताह पहले से अमिताभ के बंगले की एक दिवार को गिराने की तैयारी कर रही है. अब MNS ने अमिताभ के बंगले के बाहर 'Big b show Big heart' के पोस्टर लगाए हैं.
अमिताभ बच्चन के घर के सामने हर रोज जाम लग जाता है. इसलिए BMC, अमिताभ के बंगले से सटी सड़क को 60 फीट चौड़ी करना चाहती है, अभी इस रोड की चौड़ाई 45 फीट है. इससे पहले साल 2017 में अमिताभ बच्चन को बीएमसी ने नोटिस भेज था, लेकिन बिग बी ने इस नोटिस का अब तक कोई जवाब नहीं दिया है.