ब्रिटिश पीएम बोरिस जॉनसन (boris johnson) जल्द भारत का दौरा करेंगे. पीएम मोदी (PM Modi) के निमंत्रण को उन्होंने स्वीकार कर लिया है. विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला (Harsh Vardhan Shringla) ने इस बाबत जानकारी दी. दरअसल, बोरिस जॉनसन की भारत यात्रा दो बार रद्द हो चुकी है. वे इस साल जनवरी में गणतंत्र दिवस पर बतौर चीफ गेस्ट भारत आने वाले थे.
COP26 क्लाइमेट चेंज़ समिट से अलग पीएम मोदी और बोरिस जॉनसन के बीच पहली व्यक्तिगत बातचीत रही. जहां दोनों नेताओं ने इकॉनमी, डिफेंस, कोरोना वायरस और स्वच्छ तकनीकी, अफगानिस्तान, आतंकवाद, इंडो-पैसिफिक रीजन और पोस्ट कोविड इकनॉमिक रिकवरी जैसे मुद्दों समेत द्विपक्षीय सहयोग पर विचार विमर्श किया. भारतीय विदेश मंत्रालय के मुताबिक, दोनों देश मजबूत रणनीतिक संबंधों के लिए 2030 के रोडमैप की समीक्षा पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं.