पेट्रोल-डीजल के दामों में लगातार हो रही बढ़ोतरी के बीच अब आम आदमी को एक और झटका लग सकता है. क्योंकि अब मोदी सरकार जल्द ही GST की दरें बढ़ा सकती है. ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के मुताबिक, केंद्र सरकार कुछ सामान और सेवाओं पर टैक्स बढ़ाने के साथ टैक्स रेट स्ट्रक्चर को ज्यादा आसान बनाने पर विचार रही है.
दरअसल, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में जीएसटी पर पैनल की बैठक दिसंबर में होने की उम्मीद है. जिसमें फिलहाल मौजूद चार रेट वाले सिस्टम में बदलाव किया जा सकता है. मौजूदा वक्त में इस समय देश में 5 फीसदी, 12 फीसदी, 18 फीसदी और 28 फीसदी की दर से जीएसटी लगाया जाता है. विशेषज्ञों के हवाले से ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट में कहा गया है कि अगली बार सबसे कम दो रेट में बढ़ोतरी की जा सकती है. यानी सबसे कम दो दरों में से एक 5 फीसद को बढ़ाकर 6 फीसद और 12 को 13 फीसदी किया जा सकता है. इस चरणबद्ध योजना के तहत जीएसटी दरों की चार स्लैब को घटाकर तीन किए जाने की भी खबर है. राज्यों के वित्तमंत्री अगले महीने के आखिर तक इस मामले में अपने प्रस्तावों को रख सकते हैं. हालांकि वित्त मंत्रालय की ओर से इस पर अभी कोई जवाब नहीं आया है.