Modi in USA: PM मोदी ने गुरुवार को ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन (Australian PM Scott Morrison) से मुलाकात की थी. इस द्विपक्षीय बैठक में दोनों देशों के बीच कोरोना महामारी, आपसी संबंध, व्यापार समेत विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई. वॉशिंगटन डीसी में हुई मुलाकात की जानकारी देते हुए प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) ने कहा कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आर्थिक और लोगों से लोगों के बीच संबंधों को गहरा करने के उद्देश्य से कई विषयों पर चर्चा की.
वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा है कि मॉरिसन उनके दोस्त हैं और उनसे बात कर उन्हें हमेशा अच्छा लगता है. PM ने जानकारी दी कि वाणिज्य, व्यापार, ऊर्जा के क्षेत्र में विस्तार से बात की गई.
यह भी पढ़ें: Modi meets Harris: उपराष्ट्रपति कमला हैरिस से मिले PM मोदी, आतंकवाद और लोकतांत्रिक मूल्यों पर हुई बात