Moga Violence: ये तस्वीरें हैं पंजाब (Punjab) के मोगा की और जो बवाल आप देख रहे हैं वो है शिरोमणि अकाली दल (SAD) के नेता सुखबीर सिंह बादल (Sukhbir Singh Badal) का विरोध. गुरुवार को सुखबीर सिंह बादल यहां एक जनसभा को संबोधित करने के लिए पहुंचे थे. उनके आने की सूचना पा आस पास के किसान रैली स्थल पर जमा हो गए और बादल के खिलाफ नारेबाजी करने लगे. किसानों के इस बर्ताव को देख अकाली कार्यकर्ता भी भड़क गए और स्थिति तनावपूर्ण हो गई. भीड़ को काबू करने के लिए पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा जिसमें कई किसानों और पुलिसकर्मियों के घायल होने का समाचार है.
पुलिस के मुताबिक प्रदर्शनकारियों ने शहर भर में विरोध के नाम पर उत्पात मचाया और पुलिस पर पथराव करने के अलावा 10 से अधिक गाड़ियों में तोड़फोड़ भी की.
वहीं मोगा की रैली में सुखबीर बादल ने बरजिंदर सिंह बराड़ को यहां से विधानसभा उम्मीदवार घोषित कर दिया. पहले ऐसा अनुमान था कि अकाली दल मोगा सीट से किसी नॉन सिख को चुनाव मैदान में उतर सकती है और अक्षित जैन के नाम की अटकलें लगाई जा रही थीं लेकिन पार्टी ने पूर्व मंत्री जत्थेदार तोता सिंह के पुत्र बरजिंदर सिंह पर भरोसा जताया.
ये भी पढ़ें: SC ने कहा- मीडिया के एक वर्ग की खबरों में सांप्रदायिक रंग, देश की छवि खराब होती है