फिल्म 'ये जवानी है दीवानी' फेम एक्ट्रेस एवलिन शर्मा (Evelyn Sharma) जल्द ही मां बनने वाली हैं. अपने होने वाले बच्चे का इस दुनिया में स्वागत करने के लिए एवलिन बेहद उत्साहित हैं. हाल ही में उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए एक फोटो पोस्ट की है. एवलिन के इस पोस्ट पर फैन्स जमकर रिएक्शन दे रहे हैं.
ये भी देखें - दिलबर के बाद अब दिलरुबा अंदाज में दिखेंगी Nora Fatehi, ‘सत्यमेव जयते 2’ का Kusu Kusu Song रिलीज
एवलिन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने बेबी बंप की एक खूबसूरत तस्वीर शेयर कर लिखा है, 'अब तो ज्यादा दिन नहीं बचे है और अब इंतजार करना मुश्किल हो रहा है. पिक्चर के साथ एवलिन ने #cantwait #mummytobe #babybhindi लिखा.
अपनी इस सेल्फी में एवलिन काफी खुश नजर आ रही हैं. बता दें एवलिन शर्मा ने 15 मई को ऑस्ट्रेलिया में डॉ तुशान भिंडी के साथ शादी रचाई थी. एवलिन शर्मा ने एक इंटरव्यू में बताया कि वो अपने बच्चे को बाहों में पकड़ने के बेहद बेताब हैं. वही इस समय एवलिन प्रेगनेंसी टाइम को एन्जॉय कर रही हैं.
वर्कफ्रंट की बात करें तो, एक्ट्रेस एवलिन शर्मा ने 'ये जवानी है दीवानी', 'यारियां', 'साहो', 'मैं तेरा हीरो' और 'जब हैरी मेट सेजल' जैसी फिल्मों में काम किया है. हालांकि कोरोना वायरस के प्रकोप के बाद वो ऑस्ट्रेलिया चली गईं थी और तब से वापस नहीं आईं.