बॉलीवुड एक्ट्रेस हुमा कुरैशी (Huma Qureshi) ने अपने 35वें बर्थडे के मौके पर अपने फैंस को खास तोहफा दिया है. उन्होंने अपनी आने वाली फिल्म मोनिका ओ माई डार्लिंग (Monica, O my Darling) से फर्स्ट लुक शेयर किया है.
फोटो में हुमा ब्लैक कलर की ड्रेस पहने बैठी नजर आ रही हैं. हुमा के पोस्ट पर फैंस से लेकर सेलेब्स तक कमेंट करके उनके लुक की तारीफ कर रहे हैं वहीं कुछ उन्हें जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं.
हुमा ने फिल्म से अपना लुक शेयर करते हुए लिखा- 'इतना अच्छा लगना क्राइम है लेकिन आपको वो करना होगा जो करना है. मैं 'मोनिका ओ माई डार्लिंग' से अपना फर्स्ट लुक शेयर करके बहुत एक्साइटेड हूं. साथ ही हैप्पी बर्थडे टू मी.'
बता दें 'मोनिका ओ माई डार्लिंग' फिल्म में हुमा के साथ राजकुमार राव (Raj kummar Rao), राधिका आप्टे (Radhika Apte) और सिकंदर खेर लीड रोल में नजर आने वाले हैं. फिल्म से चारों लीड किरदारों के फर्स्ट लुक शेयर कर दिए गए हैं. वसन बाला (Vasan Bala) ने डायरेक्शन में बनी यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी.