उमस और गर्मी से परेशान दिल्ली (Delhi) NCR वालों को फिलहाल राहत नहीं मिलने वाली है. दरअसल, मौसम विभाग ने अगले एक सप्ताह और दिल्ली-NCR में मॉनसून (Monsoon) नहीं पहुंचने की संभावना जताई है. इसके साथ ही उत्तर भारत को भी गर्मी से फौरी तौर पर कोई राहत नहीं मिलती दिख रही.
मौसम विभाग ने कहा की अगले 6 से 7 दिन राजस्थान, पश्चिम उत्तर प्रदेश, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और पंजाब के शेष हिस्सों में दक्षिण-पश्चिम मानसून नहीं पहुंचेगा. IMD की मानें तो मंगलवार को मध्य प्रदेश,उत्तर प्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़, झारखंड, बिहार , गंगीय बंगाल के कई क्षेत्रों में गरज के साथ बारिश हो सकती है.