उत्तर प्रदेश के अस्पतालों और स्कूलों का हाल देखने गए आम आदमी पार्टी के विधायक सोमनाथ भारती को यूपी पुलिस ने एक मामले में गिरफ्तार कर पहले ही जेल में डाला हुआ है. अब दिल्ली की एक अदालत ने यूपी पुलिस को AAP नेता को अदालत में पेश करने का आदेश दिया है. दरअसल विधायक सोमनाथ भारती के खिलाफ 2016 में एम्स के सिक्योरिटी स्टाफ के साथ मारपीट का एक मामला चल रहा है. अब उसी मामले में दिल्ली की राउज एवेन्यू डिस्ट्रिक्ट कोर्ट ने सोमनाथ भारती को पेश करने के लिए वारंट जारी किया है. एम्स में अधिकारियों की ओर से सोमनाथ भारती के खिलाफ शिकायत की गई थी, जिसमें अस्पताल में जबरन घुसने और जेसीबी चलाकर नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाया गया था.