एक नई स्टडी के मुताबिक, हफ्ते में एक बार रेड लाइट (लाल रोशनी) के संपर्क में आने से उम्र के अनुसार फीकी पड़ने वाली आइ साइट से बचा जा सकता है. यूनिवर्सिटी कॉलेज लंदन के रिसर्चर्स के मुताबिक, सुबह के समय सिर्फ तीन मिनट डार्क रेड लाइट के संपर्क में आने से आंखों की रोशनी में सुधार हो सकता है.
यह भी देखें: ज्यादा कैफीन पीने से जा सकती है आंखों की रोशनी, स्टडी में दावा
स्टडी में 34 से 70 साल की उम्र की 13 महिलाएं और 7 पुरुष शामिल थे, जिन्हें आखों से जुड़ी कोई परेशानी नहीं थी. सभी प्रतिभागियों को सुबह 8 से 9 बजे के बीच गहरे लाल रंग में 3 मिनट के लिए रखा गया. उस एक्सपोज़र के 3 घंटे बाद फिर से उनके कलर विज़न का टेस्ट किया गया और एक्सपोज़र के एक सप्ताह बाद 10 प्रतिभागियों का भी टेस्ट किया गया.
जिसके बाद पाया गया कि, कलर विज़न में 17 प्रतिशत सुधार हुआ जो एक हफ्ते तक चला. तो वहीं कुछ पुराने प्रतिभागियों में 20 प्रतिशत का सुधार हुआ जो एक सप्ताह तक चला. सुबह के बजाय, जब दोपहर में यही प्रयोग किया गया, तो कलर विज़न में कोई सुधार नहीं हुआ.
स्टडी के निष्कर्षों को देखते हुए रिसर्चर्स का कहना है ये लोगों को बढ़ती उम्र में अच्छी जि़ंदगी जीने पर महत्वपूर्ण प्रभाव डालेगा. इसके साथ ही नज़र से जुड़ी परेशानियों से होने वाली सामाजिक लागतों को भी कम किया जा सकेगा.
और भी देखें: इन्हें खाने से आंखों की रोशनी रहेगी बरकरार