Hungama 2 Movie Review: शिल्पा शेट्टी ( Shilpa Shetty), परेश रावल (Paresh Rawal) स्टारर और प्रियदर्शन के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'हंगामा 2' का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, लेकिन फिल्म फैंस को गुदगुदाने में नाकाम रही है. 'हेरा फेरी' और 'चुपके चुपके' जैसी कॉमेडी फिल्में बना चुके प्रियदर्शन ( Priyadarshan) की इस फिल्म में भी आपको कॉमिक सिचुएशंस और गलतफहमी देखने को मिलेगी. फिल्म के ट्रेलर से काफी कहानी समझ आ जाती है.
दो घंटे 36 मिनट की इस फिल्म को थोड़ा कम किया जा सकता था .कथा, पटकथा, संवाद और निर्देशन में फेल हुई फिल्म 'हंगामा 2' को इसके कलाकारों से भी खास फायदा नहीं मिल पाया. जॉनी लीवर और राजपाल यादव के हिस्से में जितना कुछ आया, दोनों ने अच्छे से निभा दिया. लेकिन, परेश रावल और शिल्पा शेट्टी दोनों कलाकारों ने निराश किया. भले ही शिल्पा ने लंबे वक्त के बाद बड़े पर्दे पर वापसी की हो लेकिन उनकी मौजूदगी कोई खास कमाल नहीं कर पाई. परेश रावल भी अपनी एक्टिंग से फैंस का दिल नहीं जीत पाए. मिजान जाफरी (Meezaan) और आशुतोष राणा (Ashutosh Rana) फिर भी इन दोनों से बेहतर काम कर ले गए.
फिल्म क्रिटिक्टस ने हंगामा 2 को 2 से 2/5 स्टार्स दिए हैं. द इंडियन एक्सप्रेस ने फिल्म को 1.5 stars तो वहीं NDTV ने 2/5 स्टार्स
दिए हैं
ये भी पढ़ें: Ayushmann Khurrana को आई किशोर दा की याद, कुछ इस अंदाज में गाया 'ओ मांझी रे' गाना