Madhya Pradesh के नीमच के बाद रीवा में क्रूरता (Youth brutally beaten on suspicion of theft in Rewa) से पिटाई का वीडियो सामने आया है. चोरी के आरोप में एक और युवक से अमानवीयता की सारी हदें पार कर दी गईं. चोरी के आरोप में युवक को दंबंगों ने बेरमी से पीटा. कानून को हाथ मे लेते हुए दबंगों ने युवक को बेल्ट और लातों से पीटा. इतना ही नहीं वीडियो में देखा गया है कि दबंगों में से एक युवक के पेट पर भी चढ़कर कूद रहा है. मौके पर भीड़ भी जुटी, लेकिन बचाने के लिए कोई आगे नहीं आया.
युवक का नाम मोहम्मद असद खान बताया जा रहा है. असद ट्रांसपोर्ट नगर में पेंटिंग का काम करता है. शनिवार को बैटरी चोरी के संदेह में इस युवक की बेहरमी से पिटाई की गई. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया. आरोपियों को चिन्हित कर गिरफ्तार कर लिया गया है.
यह भी पढ़ें: Ujjain News: भीड़ ने मुस्लिम शख्स से लूटपाट के बाद जबरन लगवाए 'जय श्री राम' के नारे, दो आरोपी गिरफ्तार