Dengue in MP: कोरोना की तीसरी लहर के डर के बीच अब देश के कई राज्यों में डेंगू तेजी से फैल रहा है. यूपी के बाद अब मध्य प्रदेश का हाल बेहाल है. यहां के कई शहरों में डेंगू पैर पसार चुका है. इनमें जबलपुर में केस तेजी से बढ़े हैं, सितंबर महीने के दस दिनों में ही डेंगू के 177 केस दर्ज किए जा चुके हैं. हालांकि, जिला मलेरिया अफसर ने बताया है कि अब तक डेंगू से कोई मौत नहीं हुई है, लेकिन तेजी से आते केस चिंता का सबब हैं.
जबलपुर प्रशासन ने इसी वजह से शहर में एक महीने तक कूलर के इस्तेमाल पर रोक लगा दी है. आदेश में कहा गया है कि फील्ड टीमों ने किसी के घर में कूलर चलता हुआ पाया तो उनके खिलाफ एक्शन लिया जाएगा. प्रशासन का कहना है कि फील्ड सर्वे करने वाली टीमों ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि आमतौर पर घरों में इस्तेमाल होने वाले कूलर में डेंगू वाले मच्छर का लार्वा पाया गया है. इसके बाद ही अगले एक महीने तक कूलर के इस्तेमाल पर रोक लगाने का फैसला लिया गया है.
वहीं डेंगू की रोकथाम के लिए यहां नगर निगम और हेल्थ डिपार्टमेंट की ओर से ज्वाइंट अभियान चलाया जा रहा है, जिसके तहत घर-घर विजिट कर फॉगिंग की जा रही है ताकि मच्छर न पनप सकें.