रविवार को मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ एक बड़े हादसे में बाल-बाल बच गए. दरअसल अस्पताल की वो लिफ्ट नीचे गिर गई, जिसमें कमलनाथ और कांग्रेस के अन्य नेता सवार थे. लिफ्ट ऊपर जाने की जगह करीब 10 फीट नीचे गिर गई. कमलनाथ के साथ कांग्रेस नेता सज्जन सिंह वर्मा और जीतू पटवारी भी मौजूद थे. गनीमत ये रही कि इस हादसे में किसी को चोट नहीं आई है. पूर्व मंत्री रामेश्वर पटेल इंदौर के एक निजी अस्पताल में भर्ती हैं और उन्हीं से मिलने कमलनाथ यहां पहुंचे थे. इस घटना पर राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मामले में जांच के आदेश दे दिए हैं.