मध्य प्रदेश के विदिशा (Madhya Pradesh Vidisha) में कुएं में गिरे एक लड़के को निकालने के दौरान हादसे का शिकार हुए कई लोगों को बचाने का काम जारी है. अब तक करीब 19 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला जा चुका है. खबर है कि शुक्रवार शाम साढ़े सात बजे तक 8 शव बरामद ( 8 bodies recovered) कर लिए गए हैं. जबकि 5 लोग लापता हैं, इनमें 13 साल का वो लड़का रवि भी शामिल है, जिसे बचाने के लिए भीड़ जुटी थी. दरअसल, गुरुवार शाम करीब 6.30 बजे रवि पानी भरते समय कुएं में गिर गया. जिसके बाद उसे निकालने के लिए लोगों की भीड़ जुट गई और कुआं धंस गया, जिसके चलते करीब 30 से ज्यादा लोग अंदर जा गिरे.
हादसे की सूचना मिलने के बाद NDRF, SDRF की टीमें पहुंचीं और तभी से रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है पर अब भी कुछ लोग लापता है. बताया जा रहा है कि कुएं में जमीन से आने वाले पानी का फ्लो काफी तेज है, इसलिए लगातार इंजन चलने के बाद भी यह खाली नहीं हो पा रहा है और रेस्क्यू ऑपरेशन में दिक्कत आ रही है. उधर लोगों की बढ़ती नाराजगी देखते हुए घटनास्थल के आसपास एक किलोमीटर का एरिया सील कर दिया है.
वहीं इस हादसे पर सीएम शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh) ने दुख जताया है. उन्होंने मृतकों के परिवारों को 5 लाख रुपये और घायलों के 50 हजार रुपये की आर्थिक मदद देने की बात कही है. इसके साथ ही पीड़ितों को हरसंभव चिकित्सकीय सहायता उपलब्ध कराने को भी कहा है.