भारत सरकार सरकारी दूरसंचार कंपनी MTNL और BSNL की करीब 970 करोड़ रुपये की संपत्ति बेचने की तैयारी में है. डिपार्टमेंट ऑफ इनवेस्टमेंट एंड पब्लिक एसेट मैनेजमेंट की वेबसाइट पर इसकी जानकारी मिली है.
हैदराबाद, चंडीगढ़, भावनगर और कोलकाता में BSNL की संपत्तियां हैं, जिनका आरक्षित मूल्य 660 करोड़ रुपये आंका गया है, जबकि मुंबई में MTNL की करीब 310 करोड़ की संपत्ति है. इसके अलावा, MTNL के 20 फ्लैट्स भी नीलामी के जरिए बेचे जाने की योजना है.
BSNL के प्रसिडेंट पीके पुरवार ने बताया कि दोनों सरकारी दूरसंचार कंपनियों के एसेट मॉनेटाइजेशन का पहला फेज है.