शुक्रवार तड़के मुंबई (Mumbai) के बांद्रा कुर्ला कॉम्पलैक्स में अंडर कंस्ट्रक्शन फ्लाईओवर (under-construction flyover ) का एक हिस्सा ढहने से 14 से अधिक लोग घायल हो गए. सभी घायलों को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया. हादसे की खबर मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीमें घटनास्थल पर पहुंची. फिलहाल घटनास्थल पर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.
ये भी पढ़ें । Delhi's Heavy Rain: 1964 के बाद दिल्ली में दर्ज हुई सबसे ज्यादा बारिश, अगले दो दिन भी बरसेंगे बादल
गनीमत ये रही कि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ. डीसीपी मंजूनाथ सिंगे ने बताया कि इस घटना में 14 लोगों को चोटें आई हैं और किसी के भी लापता होने की जानकारी नहीं मिली है. हादसा सुबह करीब 4.30 बजे हुआ...इस दौरान मौके पर ज्यादा लोग मौजूद नहीं थे.