दुनियाभर में जल संकट को लेकर वर्ल्ड वाइल्डलाइफ फंड की नई रिपोर्ट ने चिंता बढ़ा दी है। रिपोर्ट की मानें तों साल 2050 तक भारत के 30 शहरों को भीषण जल संकट का सामना करना पड़ सकता है। इनमें दिल्ली, कानपुर, जयपुर, इंदौर, मुंबई, चंडीगढ़ और लखनऊ जैसे शहर हैं। WWF के रिस्क फिल्टर एनालिसिस के अनुसार, 100 शहरों में पानी का गंभीर संकट पैदा हो सकता है। जिससे यहां रहने वाली 35 करोड़ की आबादी साल 2050 तक पानी के गंभीर संकट से जूझेगी। WWF ने इससे बचने के लिए तत्काल कार्रवाई के साथ जलवायु परिवर्तन पर तुरंत प्रभाव के साथ काम करने की जरुरत बताई है।