मुंह पर सफेद रुमाल बांधे खाकीवर्दी वाला ये शख्स एक नहीं बल्कि दो जिंदगियों के लिए फरिश्ता बनकर आया. दरअसल, ये शख्स आरपीएफ का सिपाही एसआर खांडेकर है. हुआ यूं कि, सोमवार को महाराष्ट्र (Maharashtra) के कल्याण रेलवे स्टेशन (Kalyan Railway Station) पर एक गर्भवती महिला का चलती ट्रेन से उतरते वक्त पैर फिसल गया.
जिससे महिला का संतुलन बिगड़ गया है. इस दौरान वो ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच फंसने ही वाली थी कि आरपीएफ के इस जवान ने तुरंत महिला को खींच लिया और महिला की जान बचा ली. अब सोशल मीडिया (Viral Video) पर लोग आरपीएफ के इस जांबाज़ सिपाही की जमकर वाह वाही कर रहे हैं.