मुंबई में BMC लोगों को घर-घर जाकर वैक्सीन नहीं लगा सकता. ये बात बॉम्बे हाई कोर्ट में दायर किए गए अपने एक हलफनामे में BMC प्रशासन ने कही. दरअसल, बॉम्बे हाईकोर्ट में एक याचिका दायर कर मांग की गई थी कि BMC मुंबई में बुजुर्गो और दिव्यागों को घर-घर जाकर वैक्सीन लगाए.
इस याचिका के जवाब में BMC ने अपने हलफनामे में कहा कि केंद्र सरकार की गाइडलाइन में ऐसा अभी तक नहीं है, अगर सरकार ऐसी गाइडलाइन जारी करती है, तो वो जरूर घर जा घर घर जाकर वैक्सीनेशन का काम करेंगे. हालांकि बीएमसी के इस जवाब पर हाईकोर्ट ने निराशा जताई है. उधर, BMC के अधिकारियों ने पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन न होने की भी बात कही.