महानगर गैस लिमिटेड (Mahanagar Gas Limited) ने सीएनजी (CNG) के साथ घरेलू पाइप गैस (PNG) की भी कीमतों में इजाफा किया है. इस फैसले के बाद से मुंबई के 24 लाख ग्राहक प्रभावित होंगे. ये पिछले 6 हफ्तों में तीसरी बार है जब कीमतों में बढ़ोतरी हुई है.
सीएनजी की कीमतों में 3 रुपये 6 पैसे प्रति किलोग्राम की बढ़ोतरी की गई है. लिहाजा, ये अब 61 रुपये 50 पैसे प्रति किलोग्राम की दर से उपलब्ध होगी. वहीं, PNG की दरों में 2 रुपये 26 पैसे प्रति स्टैंडर्ड क्यूबिक मीटर का इजाफा किया है. इससे नई कीमतें 36 रुपये 50 पैसे प्रति स्टैंडर्ड क्यूबिक मीटर हो जाएगी.
इस साल CNG के दाम 12 रुपये से ज्यादा महंगे होने पर स्थानीय टैक्सी और ऑटो ऑपरेटरों ने नाराजगी जताई है. इसपर, मुंबई के टैक्सी एसोसिएशन ने किराए में बढ़ोतरी की मांग की है और ऑटो सेल ने हड़ताल पर जाने की धमकी दी और सीएनजी के दाम कम करने की मांग की.
ये भी देखें: भारतीय रिजर्व बैंक ने SBI पर लगाया 1 करोड़ रुपए का जुर्माना, जानें वजह