रेव पार्टी में शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) का नाम आने के बाद एक्टर सुनील शेट्टी (Sunil Shetty) ने इस मामले पर प्रतिक्रिया दी और आर्यन खान समेत बॉलीवुड इंडस्ट्री का बचाव किया है. मीडिया से बात करते हुए सुनील शेट्टी ने कहा कि जहां-जहां रेड होती है तो वहां बहुत सारे लोगों को हिरासत में लिया जाता है और हम ये मानकर चलने लगते हैं कि इस बच्चे ने ड्रग्स लिया होगा.
ये भी पढ़ें । Mumbai Drugs raid: दो सप्ताह से फिराक में था NCB, निकला बॉलीवुड कनेक्शन
सुनील बोले कि अभी कार्यवाही जारी है, उस बच्चे को सांस लेने का मौका दें. जब कभी बॉलीवुड इंडस्ट्री पर कुछ होता है तो मीडिया टूट पड़ती है और समझती है कि ऐसा ही हुआ है. बच्चे को एक मौका दें और सच का इंतजार करें.