अंबानी धमकी मामले में मुंबई क्राइम ब्रांच के अफसर सचिन वाझे की गिरफ्तारी और सियासी सवाल और बवाल के बीच उद्धव सरकार (MVA Government) ने बड़ा फैसला लेते हुए मुंबई (Mumbai) के पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह (Param Bir Singh) का तबादला कर दिया है. परमबीर सिंह को होमगार्ड का डीजी बना दिया गया है. वहीं परमबीर की जगह अब हेमंत नागराले (Hemant nagrale) को मुंबई पुलिस का नया कमिश्नर बनाया किया गया है.
इस केस को लेकर मुंबई पुलिस पर उठते सवालों के बीच NCP चीफ शरद पवार और सीएम ठाकरे की बैठक के बाद से ही परमबीर सिंह को हटाने के कयास लग रहे थे. मंगलवार देर रात तक सीएम उद्धव और गृह मंत्री अनिल देशमुख ने हेमंत नगराले और परमबीर सिंह से लंबी बैठक भी की थी, फिर बुधवार सुबह महाविकास अघाड़ी सरकार की को-कॉर्डिनेशन समिति की बैठक भी हुई.