जॉन अब्राहम और दिशा पाटनी इन दिनों मुंबई में अपकमिंग फिल्म 'एक विलेन रिटर्न्स' की शूटिंग कर रहे हैं. और अब फिल्म की टीम पर कोविड-19 का प्रोटोकॉल तोड़ने का आरोप लगा है. जिसके चलते शुक्रवार रात मुंबई पुलिस ने सेट पर पहुंचकर फिल्म की शूटिंग रुकवा दी थी. ई-टाइम्स की रिपोर्ट्स के मुताबिक यूनिट ने कुछ सीन ही शूट किए थे कि मुंबई पुलिस सेट पर पहुंच गई. क्योंकि यूनिट मेंबर्स कोविड नॉर्म्स का पालन नहीं कर रहे थे, वे सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन नहीं कर रहे थे.