टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) और दिशा पाटनी (Disha Patani) पर कथित तौर पर लॉकडाउन के नियमl तोड़ने को लेकर की गई मुंबई पुलिस की कार्रवाई के मामले ने तूल पकड़ लिया है, रिपोर्ट्स के मुताबिक मंगलवार को पुलिस ने दोनों पर बांद्रा में बिना वजह घूमने को लेकर मामला दर्ज किया था. जिसके बाद इसे लेकर सेलिब्रिटी फोटोग्राफर Viral Bhyani ने एक सोशल मीडिया पोस्ट लिखा, जिसमें बताया गया कि लॉकडाउन के उल्लंघन को लेकर दोनों एक्टर्स पर कार्रवाई हुई है.
अब इस मसले पर टाइगर की मां आयशा श्रॉफ ने रिएक्शन देते हुए कहा कि - वे घर जा रहे थे और रास्ते में पुलिस आधार कार्ड चेक कर रही थी. ऐसे समय में घूमने में किसी की दिलचस्पी नहीं है. कृपया ऐसी बातें कहने से पहले अपने तथ्य ठीक से जान लें