सोशल मीडिया पर कथित तौर पर नफरत फैलाने वाला संदेश पोस्ट करने के मामले में अभिनेत्री कंगना रनौत के खिलाफ एक रिपोर्ट सौंपी गई है. रिपोर्ट मुंबई पुलिस ने अपनी जांच रिपोर्ट गुरुवार को मुंबई के एक मजिस्ट्रेट अदालत को सौंप दी. मामले में कंगना की बहन रंगोली चंदेल का भी नाम शामिल है. बता दें कि मामला पिछले साल अक्टूबर में में दर्ज कराया गया था. इस मामले में आदेश सुनाने के लिए अदालत ने 5 अप्रैल की तारीख तय की है.