Mumbai Police told Bollywood anti-women: मुंबई पुलिस ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल से बॉलीवुड की कई फिल्मों के सीन शेयर कर उन्हें महिला विरोधी बताया है. कबीर सिंह समेत कई फिल्मों के पोस्टर शेयर कर उन्होंने बताया कि कैसे इन फिल्मों के सीन और डायलॉग महिला विरोधी हैं जिन्हें नॉर्मलाइज कर दिया जाता है. इन फिल्मों में इनमें बॉलीवुड के किंग खान से लेकर शाहिद कपूर तक की फिल्में शामिल हैं. इनमें 'कबीर सिंह' (Kabir Singh) अकेली ऐसी फिल्म है जिसका दो बार जिक्र है.
पहले सीन में कबीर सिंह अपनी गर्लफ्रेंड से कहते हैं, 'प्रीति चुन्नी ठीक करो' वहीं एक दूसरे डायलॉग वो कहते हैं, 'वो मेरी बंदी है. 'कबीर सिंह' के अलावा जिन फिल्मों के सीन पर आपत्ति है उनमें 'हम तुम्हारे हैं सनम', 'मालामाल', 'दिल धड़कने दो', 'दबंग', 'चश्मे बद्दूर' और 'उजड़ा चमन' जैसी फिल्मों के नाम शामिल हैं.
ये भी पढ़ें : Sonakshi Sinha ने माधुरी दीक्षित के साथ थिरकाए कदम, शत्रुघ्न सिन्हा को कुछ बोलने पर Kapil को मारा 'घूसा'