बिजनेसमैन और एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा को पोर्नोग्राफी केस में जमानत मिल गई है. मुंबई की किला कोर्ट ने उन्हें 50 हजार के मुचलके पर ये बेल दी है. दरअसल कुंद्रा ने शनिवार को जमानत अर्जी दाखिल कर दावा किया था कि उन्हें बस ‘बलि का बकरा’ बनाया जा रहा है. उन्होंने कहा था कि पुलिस की किसी भी सप्लीमेंट्र्री चार्जशीट में ऐसा कोई सबूत नहीं है जो ये साबित करे कि कुंद्रा किसी अश्लील फिल्म को बनाने में संलिप्त थे.
ये भी पढ़ें : Sonu Sood on IT Survey: मैंने कोई कानून नहीं तोड़ा, मैं विचलित नहीं होने वाला और हमारा काम जारी रहेगा
शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा को मुंबई पुलिस ने 19 जुलाई को अरेस्ट किया था. पुलिस ने कुंद्रा पर आरोप लगाया गया था कि वो अपने ‘हॉटशॉट्स’ ऐप पर अश्लील सामग्री अपलोड और स्ट्रीम करते थे. वहीं कुंद्रा की ओर से लगातार कहा गया है कि उनके खिलाफ कोई भी सबूत नहीं है, उन्होंने कोई भी गैर कानूनी काम किया है. कुंद्रा की ओर से अर्जी में कहा गया था कि उन्हें गलत तरीके से इस मामले में फंसाया गया है.