गैंगस्टर ड्रामा फिल्म 'मुंबई सागा' का गाना ‘शोर मचेगा’ (Shor Machega) रिलीज कर दिया गया है. इस गाने को हनी सिंह ( Honey Singh) और होमी दिल्लीवाला (Hommie Dilliwala) ने अपनी आवाज दी है. हनी सिंह के इस गाने ने रिलीज होते ही यूट्यूब पर आग लगा दी है. गाने को रिलीज होते ही इसे लाखों व्यूज मिल चुके हैं. जॉन अब्राहम और इमरान हाशमी स्टारर फिल्म 'मुंबई सागा' का ट्रेलर भी हाल ही में रिलीज किया गया है. ट्रेलर को भी फैंस ने काफी ज्यादा सराहा है.