'Mumbai Saga' का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज़ हो गया है. ये सच में घमाकेदार है क्योंकि मुंबई अंडरवर्ल्ड और मुंबई पुलिस के बीच दिखी टक्कर में इसमें कई धमाके देखने को मिलते हैं. जॉन अब्राहम इसमें डॉन का किरदार निभा रहे हैं. फिल्म की ख़ास बात ये है कि अनुराग कश्यप की 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' की तरह ये फिल्म भी भारी भरकम डायलॉग्स से भरी पड़ी है. इसमें 'टाइम तो हर किसी का आता है, मेरा दौर आएगा', 'बंदूक सिर्फ शौक के लिए रखता हूं, डराने के लिए नाम ही काफी है' और 'ऐश नहीं, राज करूंगा' जैसे कई वन लाइनर्स हैं. फिल्म में इमरान हाशमी पुलिस वाले की भूमिका में हैं जो 10 करोड़ के इनाम के लिए डॉन को ठिकाने लगाते दिखेंगे. इस फिल्म से सुनील शेट्टी की बड़े पर्दे पर वापसी हो रही है.