मुंबई की स्पेशल सीबीआई कोर्ट ने अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन को जबरन वसूली मामले में 2 साल की सजा सुनाई है. छोटा राजन को 26 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने का दोषी पाया गया है. ये मामला साल 2015 का है, छोटा राजन पर मुंबई के बिल्डर नंदू वाजेकर को धमकी देने और रंगदारी मांगने का आरोप था जिसमें उसे दोषी पाया गया. राजन के अलावा इस केस में 3 अन्य आरोपियों को भी दोषी करार दिया गया है और उन्हें भी दो-दो साल की सजा हुई है. इससे पहले अगस्त 2019 को मुंबई की मकोका कोर्ट ने छोटा राजन को बीआर शेट्टी शूटआउट मामले में दोषी करार दिया था. कोर्ट ने उसे 8 साल की सजा सुनाई थी.