साल 2008 के मुंबई आतंकी हमले (Mumbai terror attack) के आरोपी तहव्वुर हुसैन राणा (Tahawwur Rana) को जल्द ही भारत को सौंपा (extradition) जा सकता है. अमेरिका ने राणा को भारत प्रत्यर्पित किए जाने के लिए एक संघीय अदालत से अनुरोध किया है. बाइडेन प्रशासन ने दलील दी है कि भारत ने राणा के प्रत्यर्पण अनुरोध में प्रत्येक आपराधिक आरोपों को लेकर पर्याप्त सबूत दिए हैं.
59 वर्षीय पाकिस्तानी मूल के कनाडाई कारोबारी राणा 2008 के मुंबई आतंकी हमले में संलिप्तता के लिए भारत में वांछित है. इस हमले में अमेरिकी नागिरकों समेत 166 लोगों की मौत हो गई थी. भारत के प्रत्यर्पण अनुरोध पर 10 जून 2020 को उसे लॉस एंजिलिस में फिर से गिरफ्तार किया गया.
पिछले हफ्ते अमेरिकी वकील ने अदालत में पेश अपने मसौदा प्रस्ताव में कहा, प्रत्यर्पण के लिए सभी जरुरी दस्तावेजों को पूरा किया गया है, अदालत विदेश मंत्री को तहव्वुर राणा के प्रत्यर्पण के लिए अधिकृत करती है और उसे हिरासत में भेजती है.
बता दें कि भारत सरकार का आरोप है कि तहव्वुर राणा ने डेविड कोलमैन हेडली के साथ मिलकर 2008 में हुए मुंबई धमाकों को अंजाम देने में पाकिस्तानी आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा की मदद की थी.