मुंबई के चांदीवाली में सोमवार को 44 साल की रेशमा तेंत्रिल अपने 7 साल के बेटे को लेकर 12वीं मंजिल से कूद (Mumbai suicide) गईं. मां-बेटे की मौके ही मौत हो गई, इस घटना के बाद से इलाके में सनसनी फैल गई है. एक महीने पहले कोरोना (Covid death) से रेशमा के पति की भी मौत हो गई थी. खबर है कि महिला ने पड़ोसी (Neighbour) के ताने से तंग आकर आत्महत्या की है. सुसाइड नोट में रेशमा ने लिखा- वह अपने पड़ोसी अयूब खान और उनके घरवालों से परेशान हो चुकी है. इन लोगों पर मृतका ने मानसिक रूप से तंग करने का आरोप लगाया है. नोट में लिखा है कि वह मेरे बेटे के शोर मचाने से परेशान थे, उसके खेलने पर यह लोग आपत्ति जताते थे. आए दिन इस बात को लेकर झगड़ा करते. उन्होंने मेरा जीना मुश्किल कर दिया और आस-पड़ोस में इसकी शिकायत करने लगे. पुलिस ने आरोपी अयूब खान और उसकी पत्नी और बेटे शादाब गिरफ्तार कर लिया है.
वहीं आयूब खान ने अपनी सफाई में कहा है कि उनके परिवार के एक सदस्य को गंभीर बीमारी है और रेशमा के बच्चे के शोर मचाने से वह सो नहीं पा रहे थे. इसलिए उन्होंने सोसाइटी में कंप्लेंट की थी.