एक्टर संजय दत्त (Sanjay Dutt) नागपुर के ईश्वर देशमुख कॉलेज में एक इवेंट में शामिल हुए. उसी दौरान उनकी फिल्म ‘मुन्ना भाई’ के 19 साल पूरे होने जिक्र हुआ. जिस पर संजय दत्त ने मजेदार जवाब दिया. उन्होंने कहा,'मैं राजकुमार हिरानी से रिक्वेस्ट करते-करते थक गया हूं, क्योंकि वो नागपुर से ही ताल्लुक रखते हैं, इसलिए मैं नागपुरवासियों से अपील करता हूं कि ‘मुन्ना भाई 3’ फ्रेंचाइजी बनाने के लिए उन पर दबाव बनाएं.' संजय दत्त की इस बात पर लोगों ने जोरदार तालियां बजाईं.
ये भी देखें:'Runway 34' की शूटिंग हुई पूरी, अजय देवगन और बोमन ईरानी ने की अनाउंसमेंट
'मुन्ना भाई' सीरीज की दो फिल्में बनी थीं. पहली फिल्म 'मुन्ना भाई एमबीबीएस' 2003 में रिलीज हुई थी और दूसरी फिल्म 'लगे रहो मुन्ना भाई' 2006 में. इस फिल्म सीरीज में संजय दत्त ने मुन्ना भाई का किरदार निभाया था.
फिलहाल संजय दत्त कई फिल्म के प्रोजेक्ट्स में व्यस्त हैं. उनकी फिल्म 'पृथ्वीराज' अगले साल के शुरुआत में ही रिलीज होने वाली है. इसके अलावा वो 'केजीएफ-चैप्टर 2' और शमशेरा में नजर भी संजय नजर आने वाले हैं.