क्या मशरूम लेदर सस्टेनेबल फैशन का भविष्य है? ये सवाल इसलिए क्योंकि अब मशरूम खाने के अलावा पहनने के भी काम आएगा. दरअसल, वैज्ञानिकों ने एक नये तरह का वीगन लेदर तैयार किया है जिसे पूरी तरह से मशरूम के जड़ों से बनाया गया है. खास बात ये है कि ये वीगन लेदर ना सिर्फ असली एनिमल लेदर की तरह दिखता है बल्कि इसे देखने औऱ छूने पर भी बिलकुल वैसा ही एहसास मिलता है. यहां तक इसकी महक भी बिलकुल असली वाले जैसी ही है.
मशरूम लेदर मायसेलियम (mycelium) से बना होता है. ये फंगी से उगाया हुआ मेटीरियल होता है लेकिन ये देखने में बछड़े या भेड़ की स्किन के जैसा होता है. फंगस से तैयार हुआ मेटीरियल बायोडिग्रेडेबल है यानि ये पर्यावरण को नुकसान नहीं पहुंचाता और ये सिथेंटिक लेदर और एनिमल लेदर से विपरीत पर्यावरण पर सकारात्मक प्रभाव डालेगा.
इनके अलावा, कुछ और भी इको-फ्रेंडली वीगन लेदर के ऑप्शंस भी मौजूद हैं जिनमें कैक्टस लेदर, कॉर्क लेदर, लीफ लेदर, पाइनएपल लेदर और ग्रेन बेस्ड लेदर शामिल हैं.
बात करें मशरूम लेदर से बने हैंडबैग की तो ये सभी फैशन प्रेमियों के लिए ज़रूरी है, खासकर उन लोगों के लिए जो animal-friendly और cruelty-free products को प्रोमोट कर रहे हैं. डिजाइनर्स की मानें तो ये नया वीगन लेदर प्रोडक्ट नॉर्मल लेदर की तुलना में अधिक महंगा होगा क्योंकि इसको तैयार करने में इस्तेमाल होने वाला मेटीरियल आसानी से उपलब्ध नहीं है
और भी देखें: वीगन और कैमिकल फ्री लिपस्टिक्स आपके होंठों को बनाएंगी ख़ूबसूरत